एशियन महिला हॉकी चैंपियन ट्रॉफी में मलेशिया को हराकर चीन फाइनल में

INN/Nalanda, @Infodeaofficial

राजगीर में चल रहे एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में आज के पहले मुकाबले में चीन और मलेशिया के बीच मैच खेला गया। चीन ने मलेशिया को 3 – 1 से हराकर फाइनल में पहुँच गई है। चीन की ओर से पहला गोल पहले क्वार्टर के 10 मिनट में देंग किउचन deng qiuchan ने किया जबकि दूसरे क्वार्टर में दुसरा गोल चीन की ही फैन युंक्सिया fan yunxia ने 17 मिनट में, और 23 मिनट में चीन की तन जिनज़हांग tan jinzhuang ने तीसरा गोल किया। तीसरे क्वार्टर में मलेशिया की खैरुन्निसा khairunnisa ने मलेशिया की ओर से पहला गोल किया।

वही दुसरा सेमीफाइनल भारत का मुकाबला जापान से कुछ ही देर में होने जा रहा है। पांचवे और छठे स्थान के लिए आज कोरिया और थाईलैंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच में कोरिया ने थाईलैंड को 3 – 0 से हराकर पांचवें स्थान पर जगह बनायी। जबकि थाईलैंड टूर्नामेंट में अंतिम छठे स्थान पर रहा।

हॉकी मैच का सेमीफाइनल देखने आए दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया। दर्शको ने कहा कि सेमीफाइनल और फाइनल दोनों मैच इंडिया जीतेगी। सेमीफाइनल मैच में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *