अमित शाह 14 दिसंबर से छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास पर

आईएनएन/रायपुर, @Infodeaofficial

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 14 दिसंबर से छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास पर रहकर प्रदेश में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र का दौरा एवं सुरक्षा व शांति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रेसिडेंट कलर प्राप्त कर शांति व स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। 15 दिसंबर को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में छत्तीसगढ़ पुलिस को ‘प्रेसिडेंट कलर’ प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाएँगे। समय, काल और परिस्थिति का परवाह किए बिना प्रदेशवासियों की सेवा और सुरक्षा में कटिबद्ध इन पुलिस जवानों के कर्त्तव्य भावना को इस पदक से नया उत्साह मिलने वाला है।

छत्तीसगढ़ सहित देश के अनेक भू-भाग के निर्दोष लोगों को नक्सलवाद ने निरंतर अपना शिकार बनाकर उनके जीवन पर दूरगामी कुप्रभाव छोड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नक्सलवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति और अत्याधुनिक पद्धति से अभियान चलाए जा रहे हैं। 15 दिसंबर को जगदलपुर के सर्किट हाउस में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी नक्सल प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे एवं हिंसा का रास्ता छोड़, हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हुए लोगों से भी मिलेंगे। साथ ही, जगदलपुर में ही बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे।

तत्पश्चात, 16 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी जगदलपुर में नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनके परिजनों व नक्सल हिंसा में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारों के साथ मुलाकात भी करेंगे। इसके बाद जगदलपुर में सुरक्षा कैम्प का दौरा एवं गाँव में विकास कार्यों का निरिक्षण कर जवानों के साथ भोजन करेंगे। शाम में रायपुर में वामपंथी उग्रवाद पर सुरक्षा की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *