अक्टुबर से शुरू होगा तमिलनाडु में बैडमिंटन सुपर लीग
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
तमिलनाडु बैडमिंटन एसोसिएशन (टीएनबीए) अक्टुबर महिने में बैडमिंटर सुपर लीग कराने जा रही है। इसकी घोषणा करते हुए तमिलनाडु बैडमिंटन सुपर लीग के चेयरमैन आर. शिवकुमार ने कहा कि यह लीग 2 से 7 अक्टुबर तक चलेगा।
इस लीग में तमिलनाडु के अलावा देश के विभिन्न भागों से लोग हिस्सा लेने पहुंचेगें। तमिलनाडु के आठ जिले से फ्रेंचाइज विजया मॉल में शुरू होने वाले लीग में हिस्सा लेंगे। कई सेलिबे्रटी ने टीम और कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेस्डर बनने की इच्छा जताई है।
हम इन सभी प्रस्तावों पर अभी विचार कर रहे हैं और जल्द इसके बारे में आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी। इस लीग का मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रतिभावान खिलाडिय़ों को मौका देकर उन्हें विश्वस्तर की प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें मौका देना है।