कल ठीक 12 बजे जत्था दिल्ली कूच करेगा: सरवन सिंह पंढेर 

आईएनएन/नई दिल्ली, @Infodeaofficial 

आंदोलन को चलते आज 10 महीने हो गए, जगजीत सिंह की हालत नाजुक है। सरकार प्रोपेगंडा कर रही है। यहा अयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा की डिजिटल एमरजेंसी लगाने की कोशिश हो रही है।

बीजेपी के एमपी राम चन्द्र जांगड़ा का बयान बताता है कि सरकार हिल गई है, उनका आरोप की पिछले आंदोलन में की ग्रामीणों की 700 लड़कियां गायब हो गई, आप की सरकार है कुछ क्यों नहीं किया। आपके पास तथ्य है तो देश के सामने रखिये नहीं तो बयान पर माफी मांगिये, नही तो इनको बीजेपी के अध्यक्ष बाहर निकाले।

नशे पर भी इनका बयान आया है , आपकी पुलिस क्या कर रही थी। पुलिस ने बैरिकेटिंग और बढ़ा दी है। अर्धसैनिक बल लगे हुए हैं, 101 आदमी की ताकत नहीं कि आगे बढ़े लेकिन हम आगे बढ़ते हैं। सांसद में संविधान पर चर्चा हो रही है, ये कौन से संविधान के अनुसार हाइवे पर दीवार खड़ी की गई। चर्चा में आना चाहिए , शुभकरण को किस कारण गोली मारी गई , ये सब पार्लियामेंट में उठाना चाहिए।

अभी तक हमें कोई भी जवाब नहीं आया । हमारा मैसेज हर गाँव मे जा रहा हम अपनी बात देश दुनिया तक पहुचाने में कामयाब हो गए हैं। किसान मजदूर दुखी है आरपार की लड़ाई के लिए बैठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *