अंबाला की ओर भारी पुलिस बल तैनात किया गया
अंबाला शम्भू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी हैं
INN/Ambala, @Infodeaofficial
अपनी मांगो को लेकर किसान शम्भू बॉर्डर पर बैठे हुए हैं अब किसानों ने 6 दिसम्बर को दिल्ली जाने का एलान किया हुआ हैं जिसको लेकर किसान शम्भू बॉर्डर पर सभी को आने का न्योता दे रहे हैं! अंबाला की ओर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेरीगेट आदि भी लगाए जा रहे हैं दिल्ली से पंजाब जाने वाले वाहन शम्भू बॉर्डर से रास्ता बंद होने के कारण वापिस जा रहे हैं लोगो का कहना हैं कि उन्हें काफी परेशानी हो रही हैं वही अंबाला पुलिस ट्रैफिक इंचार्ज जोगिंदर का कहना हैं कि लोगो को मार्ग दर्शन करने के लिए यहाँ पर भी सुरक्षाकर्मी लगाए हुए हैं !
किसानों द्वारा 06 दिसंबर को पैदल दिल्ली जाने का एलान किया है इसको लेकर अंबाला प्रशासन ने धारा 163 लगा दी है ! अंबाला शंभू बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है ! अंबाला शंभू बॉर्डर पर बैरिकेटिंग की हुई है वहीं से लोग वापिस होकर चंडीगढ़ और दूसरे रास्तों से होकर लोगों को जाना पड़ रहा है!
जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बता दे कि 13 फरवरी को किसानों ने दिल्ली कूच करने का एलान किया था जिसके चलते 11 फरवरी को ही थ्री लेयर की बैरीगेटिंग की गई थी और किसी को भी यहां से दिल्ली कूच नहीं करने दिया गया था तब से अब था दिल्ली अमृतसर हाइवे बंद है ! एक बार फिर से किसान कल दिल्ली कूच करने के लिए तैयार है ! कल किस तरह की यहां स्थिति रहेगी इसपर भी हमारी नजर रहेगी !