फेसबुक दोस्त ने लगाया चूना
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
सोशल नेटवर्किंग साइट द्वारा दोस्ती कर एक सुनियोजित धनाग से ठगी करने का एक और मामला तमिलनाडु में सामने आया है। वाकया इस प्रकार है के एक युवती ने अपने को लंदन का निवासी बता कर तिरुवल्लूर के व्यापारी से पहले तो दोस्ती की और उससे 3 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया।
यह मामला तब प्रकाश में आया जब तिवल्लूर जिले के आरणी निवासी दिनेश को फोन पर आरबीआई के अधिकारी ने भारी मात्रा में रुपए रखने का आरोप लगाते हुए उसे 98,000 रुपए का जुमार्ना भरने के लिए कहा और अतिरिक्त 1.5 लाख रुपए जमा कर अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए कहा।
उस व्यक्ति ने पैसे न जमा करने की स्थिति में दिनेश पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दी। इस धमकी के बाद पीडि़त ने जब आरबीआई अधिकारियों से पता किया तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई फोन आरबीआई की तरफ से नहीं किया गया है।
तिरुवल्लूर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में पीड़ित ने कहा कि कुछ दिन पहले उसकी फेसबुक पर लिन्डा पोजमेन नाम की युवती से दोस्ती हुई थी। लिन्डा के साथ कपड़ो के व्यापार को लेकर व्हाट्सअप और फेसबुक पर चर्चा हुई।
उसने किश्तों 3 लाख रुपए लंदन भेजे। कुछ दिन पहले महिला ने बताया कि उसने कपड़ो का पार्सल भेज दिया है। महिला के फोन के कुछ दिन बाद उसे माल पहुंचने की सूचना मिली और उससे कहा गया कि आरबीआई पोर्टल का उपयोग कर 48,500 रुपए जमा करने पर ही उसे माल दिया जाएगा।
कुमार ने ये पैसा भी जमा करवा दिया। मामले की जांच जिला अपराध शाखा को सौंप दी गई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
Leave a Reply