हाउ टू हैंडल इनकम टैक्स प्रॉब्लम्बस के २७वें संस्करण का किया विमोचन

आईएनएन/नई दिल्ली @Infodeaofficial

कोलकाता. मुख्य आयकर आयुक्त विश्वनाथ झा ने कर के दायरे में आने वाले सभी लोगों से कर चुकाने की अपील करते हुए कहा कि यह न केवल देश हित में है, बल्कि खुद के हित में भी है। आयकर भवन, कोलकाता में हाउ टू हैंडल इनकम टैक्स प्रॉब्लम्बस के २७वें संस्करण का विमोचन करते हुए उन्होंने कहा कि एक करोड़ से ज्यादा नए करदाता सामने आए हैं, लेकिन कर संग्रह में अपेक्षित वृद्धि नहीं हो रही है। पुस्तक के लेखक नारायण जैन और दिलीप लोयलका की मौजूदगी में झा ने कहा कि हमें अपने माइंडसेट को बदलना होगा। झा ने कहा कि कोई भी देश बिना टैक्स के नहीं चलेगा। टैक्स के पैसे से ही देश चलता है।
लेखक नारायण जैन ने कहा कि इस पुस्तक से देश में कर संस्कृति को बढ़ावा देने में प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने सभी लोगों से काले धन पर अंकुश लगाने में सरकार के कदमों का समर्थन करने की अपील की। पुस्तक के कंटेंट का जिक्र करते हुए हुए दिलीप लोयलका ने कहा कि पुस्तक में आयकर में संशोधित प्रावधानों तथा ७ हजार से ज्यादा कोर्ट के फैसले को समाहित किया गया है। कार्यक्रम का कुशल संचालन ममता बिनानी ने किया। प्रकाशक के. जी, माहेश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कलकत्ता चेम्बर अध्यक्ष राजेन्द्र खंडेलवाल ने कहा कि सभी लोगों से देश हित में कर चुकाने की अपील की। सहायक लेखक दीपक जैन, श्रेया लोयलका ने सभी का स्वागत किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *