व्यापारी अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीव कैमरे अवश्य लगाएं
पॉन ब्रोकर्स एंड जवेलर्स एसोसिएशन की बैठक
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
चित्तूर जिला पॉन ब्रोकर्स एंड जवेलर्स एसोसिएशन (टीएनपीबीजेए) के संगनात्मक ढांचे एवं कार्यशैली के मद्देनजर चित्तूर के व्यापारियों ने भी अपने क्षेत्र में समांतर संगठन बनाने के लिए मंगलवार को जिले के वी-कोटा कस्बा स्थित श्री आईं माता मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया। बैठक में चितूर जिले के अंतर्गत आने वाले वी-कोटा, बैयडपल्ली, शांतिपुरम, मल्लानूर, गुड्डपल्ली और रामकुप्पम पलमनेर एवं आस-पास के क्षेत्रों के गिरवी एवं जवैलरी व्यापारी शामिल हुए। बैठक में संगठनात्मक एकता को मजबूत बनाने की रणनीति पर मंथन किया गया।
मुख्य अतिथि तमिलनाडु पॉन ब्रोकर्स एंड जवेलर्स एसोसिएशन (टीएनपीबीजेए) के प्रदेशाध्यक्ष संत तेजस्वरूप थे। उनके साथ एसोसिएशन के प्रदेश संस्थापक जयराम देवासी, उपाध्यक्ष कालूराम सोलंकी, उपकोषाध्यक्ष कल्याण राम सीरवी एवं मोहनलाल गहलोत, वेलूर जिला प्रभारी जेठाराम सीरवी एवं हिमताराम सीरवी और संदवासल संगठन प्रभारी प्रेम राठौड़ ने भी हिस्सा लिया।
चित्तूर जिला पॉन ब्रोकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष जैन बैठक में बतौर मार्गदर्शक मौजूद थे। साथ ही संगठन के उपाध्यक्ष मानाराम सीरवी, सचिव बाबूलाल राठौड़, सहसचिव लक्ष्मणराम काग औऱ कोषाध्यक्ष गजाराम चोयल भी उपस्थित थे।
इस मौके पर संत तेजस्वरूप ने सफल संघठन को मूर्त रूप देने के लिए अहम पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित व्यापारियों का कानून के दायरे में रहकर निर्भीक होकर व्यापार करने का आह्वान किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि टीएनपीबीजेए चित्तूर के व्यापारियों की हमेशा मदद करेगा।
कालूराम सोलंकी ने व्यापारियों कहा कि वे अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीव कैमरे अवश्य लगाएं और अंजान ग्राहकों से परिचय पत्र लेकर ही व्यापार करें। बैठक में मौजूद चित्तूर जिले के व्यापारियों ने ईमानदारी से व्यापार करने एवं संगठन के प्रति निष्ठा से कार्य करने का संकल्प किया।
वी-कोटा गिरवी और जवेलरी व्यापारी संगठन के अध्यक्ष लाबुराम राठौड़ और सचिव बाबूलाल राठौड़ ने अतिथियों का साफा पहनाकर सम्मान किया।