रात के समय घरो में लूट की वारदात क अंजाम देने वाले गिरहो का पुलिस ने किया पर्दाफाश
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
नेल्लोर शहर में रात के समय लगातर हो रही चोरी की वारदातों की शिकायतों पर जिला पुलिस अधीक्षक भास्कर भूषण के आदेशों पर क्राइम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक शिवजीरजु के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की एक टीम बना कर जाँच शुरू की गयी।
इसी दौरान रात को घरो में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पुराने अपराधियों की धड़-पकड़ शुरू हुई। इसी दौरान पुराने तीन अपराधियों को मंगलवार दोपहर को मयपादु गेट के पास एसके करीमुल्ला, एसके खजावली और जयपाल को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने उन के पास से 10.40 लाख मूल्य के 204.024 ग्राम स्वर्ण आभूषण, 250 ग्राम चाँदी जब्त की।
पुलिस ने कहा की इन तीनो पर नवाबपेट पुलिस ठाणे में दो मामले, और ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस ठाणे में 3 मामले दर्ज है। अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा की ऐशोआराम की ज़िन्दगी जीने के लिए इस तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इन अपराधियों को पकड़ने में फुर्ती दिखने वाले पुलिस अधिकारियो की अधीक्षक ने सराहना की।