मुझे चुनौतियां बहुत पसंद हैं: रेम्या श्रीकंटन
सतीष के. श्रीवास्तव, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
मुझे चुनौतियां बहुत पसंद हैं और चुनौतियों को पार कर खुद को साबित करना मुझे बहुत अच्छे तरीके से आता है। यह कहना है एयरपोर्ट अथॉरिटि ऑफ इंडिया (एएआई) के दक्षिणी जोन की पहली महिला फायर फायटर रेम्या श्रीकंटन का।
रेम्या ने हाल ही में यह पदभार सम्भाला है और पदभार संभालने के बाद से ही वे क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के अखबारों की सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसकी मुख्य वजह उनका भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के दक्षिणी संभाग की पहली महिला फायर फायटर होना है।
उसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर वे एएआई में शामिल होने वाली तीसरी महिला फायर फायटर हैं। गौरतलब है कि एएआई ने फायर फायटर के रूप में साल 2018 में पहली बार महिलाओं को अपने बेड़े में शामिल किया था।
केरल के त्रिवेंद्रम की रहने वाली केन्या स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंंग में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। एएआई से पहले दो बच्चों की माँ रेम्या एलबीएस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर वुमन में असिसटेंट प्रोफेसर थीं।
यहाँ कार्यभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने नई दिल्ली स्थित अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र में चार महीने का कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कोई काम कठिन भले हो पर असंभव नहींं होता। जरूरत केवल दृढ़ संकल्प और बुलंद हौसले के साथ तैयारी में जुटने की होती है।