मछुआरों के हित के लिए वसंतकुमार ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
वसंत एंड को के संस्थापक और कन्याकुमारी से चुए गए सांसद वसंत कुमार ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए पहले दिन से काम करना शुरू कर दिया है। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने इलाके का दौरा किया। वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने लोगों से उनका कुशल-क्षेम जानने के अलावा उनकी समस्याएं सुनी और उन समस्याओं का हर सम्भव समाधान कराने का भरोसा दिया।
कन्याकुमारी संसदीय क्षेत्र के मछुआरों की समस्याओं को लेकर सोमवार को वसंत कुमार ने मुख्यमंत्री ईके पलनीसामी से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि मौसम बदल रहा है। विशेषकरके जून-जुलाई महीने के इस इलाके में समुद्री तुफान के कारण तटीय इलाके घरों को काफी नुकसान पहुंचता है।
हर साल इससे समुद्र तट किनारे मछुआरों के घर समेत कई और चिजों का नुकसान होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कहा कि इन मछुआरों को समुद्री तुफान से बचने के लिए समुद्र के किनारे दिवार का आहता तैयार किया जाय। यही नहीं इस तुफान के कारण मछुआरों के उपकरणों को भी नुकसान होता है।
इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह मछुआरों को जाल व अन्य उपकरण भी मुहैया कराएं जिसका तुफान के कारण नुकसान हुआ है।