भूकंप से तेलंगाना राज्य हिल गया
INN/Hyderabad, @Infodeaofficial
तेलंगाना के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, क्योंकि इस क्षेत्र में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र मुलुगु में था। लोग खासकर मुलुगु, हनमाकोंडा, वारंगल, खम्मम, रंगारेड्डी और भद्राद्री कोठागुडेम जिलों में घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप सुबह 7:27 बजे तेलंगाना के मुलुगु में आया।
राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) ने कहा कि हैदराबाद समेत राज्य के कई हिस्सों में भूकंप आया। एनजीआरआई के वैज्ञानिक भूकंप के झटकों पर शोध कर रहे हैं। एनजीआरआई के निदेशक डॉ प्रकाश कुमार ने कहा कि गोदावरी बेसिन के प्राणहिता नदी क्षेत्र में भूकंप आना आम बात है।
उन्होंने कहा कि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि ये भूकंप गोदावरी जलग्रहण क्षेत्र को छोड़कर अन्य जगहों पर आए हैं। श्री कुमार ने कहा कि मेडचल में इसकी तीव्रता 4.8 दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक इस पर व्यापक अध्ययन करने की कोशिश कर रहे हैं।
एनजीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शेखर ने बताया कि भूकंप का केंद्र मुलुगु को माना गया है। उन्होंने बताया कि यहां भूकंप अक्सर आते रहते हैं, लेकिन इनका असर बहुत कम होता है। उन्होंने बताया कि गोदावरी नदी का इलाका जोन 3 में आता है।