आंध्र प्रदेश के गन्नवरम एयरपोर्ट पहुंचे 4.75 लाख कोवाशील्ड के डोस
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
कोरोना सीरम कोवाशील्ड वैक्सीन बॉक्स मंगलवार को पुणे से आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिला के विजयवाड़ा में स्थित गन्नवरम हवाई अड्डे पर पहुंचा। जिला कलेक्टर इम्तियाज़ ने कोवाशील्ड वैक्सीन बॉक्स को रिसीव किया और राज्य स्तरीय टीकाकरण केंद्र के रूप में स्थापित गन्नवरम भंडारण में सुरक्षित रखवाया।
4.75 लाख कोवि-शील्ड पूरी सुरक्षा के साथ विजयवाड़ा पहुंचे। गौरतलब है की जनवरी 16 से टीकाकरण कार्यक्रम देश भर में शुरू होने वाला है।