समाज में पत्रकारों का मुख्य योगदान है
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
नेल्लोर शहर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित आंध्र प्रदेश जर्नालिस्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के 5वे राष्ट्र स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन में 13 जिला के पत्रकारो की टीम ने हिस्सा लिया।
आंध्र प्रदेश जौर्नालिस्ट स्पोर्स्ट एसोसिएशन टीम और नेल्लोर जिला जौर्नालिस्ट स्पोर्स्ट एसोसिएशन की टीम के बिच क्रिकेट मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी कर राष्ट्र टीम ने 20 ओवर में 125 रन बनाये और नेल्लोर जर्नालिस्ट स्पोर्स्ट टीम ने 95 रन बनाकर आल आउट हो गये।
आंध्र प्रदेश जर्नालिस्ट स्पोर्स्ट एसोसिएशन की टीम को विजय घोषित किया। आंध्र प्रदेश के कृषि विकास मंत्री एस चंद्रमोहन रेड्डी ने विजेता टीम को पुरस्करित किया। इस दौरान उन्होंने कहा की पत्रकारिता समाज का एक मुख्या अंग है।
राज्य के सभी पत्रकार एक होकर के खेल का आयोजन करना बहुत ख़ुशी की बात है। पत्रकारों के खेल बहुत ही आव्यशक है। कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर पुरस्करित किया गया। कार्यक्रम में स्पोर्स्ट एसोसिएशन के दुर्गाप्रसाद, सुरेंद्र रेड्डी, विजयकुमार, नेल्लोर जिला अब्दुल कुमार, मुजाहिद, मल्याद्रि समेत उपस्तिथ हुए।