शहीद जवानो को पत्रकार संघ ने दी श्रद्धांजलि
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
पुलवामा में शहीद हुए जवानों को शहर के गाँधी भोम्मा सेंटर में पत्रकार संघ शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक मुरली कृष्णा,संसद एम राजमोहन रेड्डी, राज्य के कृषि विकास मंत्री एस चंद्रमोहन रेड्डी, बीजेपी के नेता अंजनेलु रेड्डी और शहर के विधायक डॉ पि अनिल कुमार यादव समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ हुए।
सभी ने वीर जवानो को श्रशांजलि अर्पित की। आंध्र प्रदेश वर्किंग जौर्नालिस्ट यूनियन के अध्यक्ष वैंकटेश्वरलु और जय प्रकाश ने कहा की पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानो को सहजाद को नहीं भूल पाएंगे। इस हमे अपने और जवान नहीं खोना चाहते है।
आतंकी के खिलाफ देश को एक जुट होकर लड़ना होगा। सेना की मदद में सभी को आगे आना होगा। कार्यक्रम में सभी ने वीर जवानो को पुष्प अर्पित किये।