विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
पुलवामा में जवानो पर हुए आतंकवादी हमले में शहीदों को जिला भर के लोगो ने दी श्रद्धांजलि। राजस्थान प्रवासी संघ के तत्वधान में कापू स्ट्रीट से गाँधी भोम्मा सेंटर तक रैली निकली।
गाँधी भोम्मा सेंटर में मोमबत्तियां जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान प्रवासी राजस्थानी संघ के लोगो ने कहा की यहाँ हमला जवानो पर नहीं बल्कि देश पर हुआ है।
पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने का समय आ गया है। अगर अभी नहीं तो कभी नहीं। कार्यक्रम में भरी संख्या में युवा और बच्चे भी मौजूद हुए। दूसरी और विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दाल,पत्रकार संघ और एबीवीपी संघो ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए जैसे मोहम्मद के पुतले भी जलाए।
Leave a Reply