विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18
विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस सीपीआई और तेलुगू देशम पार्टी के समर्थन से राज्य भर में बंद का मिलाजुला असर रहा | उनका आरोप है कि मोदी सरकार अपने किए गए वायदों को पूरा करने में असफल रही है | आंध्र प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है|
विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर बंद के दौरान साधना समिति, विद्यार्थी संघ और अन्य संस्थाओं द्वारा रैलियां भी निकाली गई| बंद के मद्देनजर शहर के नजदीकी सेंटर, आरटीसी बस स्टैंड, एबीएम कंपाउंड इत्यादि स्थानों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई|
इस दौरान कार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई और पुतले फुके गए| विभिन्न पार्टी के नेताओं ने यह आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के शासन में बेरोजगारी बढ़ी है| और जीएसटी नोटबंदी इत्यादि से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|
Leave a Reply