राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई की मांग को लेकर मानव शृंखला बनाई
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सात हत्यारों की रिहाई की मांग को लेकर शनिवार को मानव शृंंखला बना कर प्रदर्शन किया गया। यह मानव शृंखला चेपॉक में जेल में सजा काट रहे पेरअरिवालन की मां अरपुदअम्माल के नेतृत्व में बनाई गई।
प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से राज्य कैबिनेट मंत्रियों के निर्णय पर जल्द कदम उठाकर उसे स्वीकार करने का आग्रह किया। प्रदर्शन में अभिनेता सत्यराज, निर्देशक वेट्रीमरन और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों व एनजीओ के कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोग शामिल हुए। इसके साथ ही मदुरै, कोयम्बत्तूर, तिरुचि और अन्य जिला मुख्यालयों में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर जल्द से जल्द रिहाई की मांग की।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्यपाल से एक हत्यारोपी की दया याचिका पर विचार करने का सुझाव देने के बाद सितंबर में राज्य सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत सातों हत्यारों की रिहाई की सिफारिश की थी, लेकिन राज्यपाल द्वारा अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।
राज्यपाल पर दबाव बनाने के लिए हत्यारोपी नलिनी और उसके पति मुरुगन ने रिहाई की मांग करते हुए कुछ दिन पहले ही वेलूर जेल में भुख हड़ताल भी की थी।
पत्रकारों से बातचीत में नलिनी के वकील ने कहा था कि राज्य सरकार की सिफारिश पर हो रही देरी से चिंता बढ़ रही है।
हालांकि भूख हड़ताल करना जेल के नियमों के खिलाफ है लेकिन नलिनी के मामले में यह पूरी तरह से उचित है।
उन्होंने कहा राज्यपाल संविधान और कार्यकाल संभालने से पहले ली गई शपथ के खिलाफ जाकर कार्य कर रहे हैं। नलिनी की हड़ताल के बाद उसकी मां एस. पद्मा ने मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका लगाकर बेटी और दामाद का जीवन बचाने का आग्रह किया था।