संजीव सिंह, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
जम्मू-काश्मिर के पुलवामा में हाल की आतंकी घटना में मारे गए सीआरपीएफ जवानों के शोक में आईआईटी मद्रास में शुक्रवार को विद्यार्थियों और प्रोफेसरों ने कैंडल मार्च निकाला।
इस कैंडिल मार्च में संस्थान के विद्यार्थियों, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, शहीदों हम तुम्हारी कुर्बानी नहीं भुलेंगे, इडीयन आर्मी जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, न भूलेंगे और न ही माफ करेंगे, लाहौर में चढक़र हर आतंकी हम साफ करेंगे ऐसे नारे लगाए।
इस रैली का आयोजन किसी भी छात्र संगठन व संघ की ओर से नहीं किया गया। यह रैली पम्पा हॉस्टल से निकल कर गजेंद्र सर्किल होते हुए हिमालया लान तक गई। रैली में हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।
Leave a Reply