नए अधिवक्ताओं को मासिक भत्ते की मांग को लेकर प्रदर्शन
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
युवा वकीलों को शुरुआती पांच साल तक 10 हजार रुपए मासिक भत्ते समेत अन्य मांगों को लेकर यहां बार संघ के अध्यक्ष फणिरत्नम के नेतृत्व में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया।
बाद में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें नए वकीलों को मासिक भत्ता देने, वकीलों का बीमा कराने, आकस्मिक मृत्यु होने पर 50 लाख रुपए का मुआवजा दिलाने, पुस्तकालय, कैंटीन समेत अन्य मांगें शामिल थीं।
अधिवक्ता यहां मुख्य न्यायालय परिसर में एकत्र हुए तथा पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट तक पहुंचे। जिला कमेटी सदस्य राजेश कृष्णैया, महासचिव रोजा रेड्डी, चन्द्रशेखर रेड्डी समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।