जागरुकता को लेकर निकाली रैली
सुरेश मुर्ति, आईआईएन/वेलूर, @Infodeaofficial
जेसीआई संघ की ओर से यहां मोटर साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। 30वें सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर निकाली गई रैली में सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी गई।
रैली पुराने बस स्टेशन से रवाना हुई तथा अन्ना सालै, फिल्डर बैड रोड, आरणी रोड, पुरानी नगरपालिका होते हुए गांधी चौक पहुंची। पुलिस अधीक्षक परवेश कुमार ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
जेसीआई के अध्यक्ष नन्दकुमार, उपाध्यक्ष शशि कन्नन, सचिव पपीतादेवी, संयोजक इलंगो, वेल्लन कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।