गरीब की मदद ने ट्राफिक कांस्टेबल को किया वायरल

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

क गरीब भिखारी की मदद करने के कृत्य ने जिले के एक ट्राफिक पुलिस को सोशल मीडिया में काफी लोकप्रिय बना दिया। विरुद्धनगर के एमजीआर जंक्शन पर तैनात पी. रंगराजन (29) को सडक़ किनारे बैठे एक भिखारी पर दया आ गई और उसने उसे साफ कर उसे नए कपड़े दिए।

यही नहीं उसने भिखारी का बाल काटने के लिए नाई को भी बुलाया। रंगराजन मदुरै के तिरुमंगलम का रहने वाला है और काम के लिए वह हर रोज 30 किमी का सफर करता है। रंगराजन जब यह सब कर रहा था तो वहां मौजूद लोगों ने इसका विडियों बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

इसके बाद काफी लोगों ने इस वीडियों को पसंद किया और शेयर भी किया। वहां खाने की दुकान चलाने वाले दुकानदार सी. गुणशेखरन का कहना है कि रंगराजन स्वभाव से काफी मददगार है। वह हर किसी व्यक्ति की मदद करता है जिसे उसकी मदद की जरूरत हो।

वह रोज भुखे और गरीब लोगों को भोजन और कपड़े बांटता है। उसके दिल में केवल मनुष्यों के प्रति ही नहीं बल्कि पशुओं के प्रति भी दया है यही कारण है कि  आवारा कुत्तों को भी भोजन देता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *