किसानों को लंबित बिजली कनेक्शन जल्द देने के निर्देश

विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18

जिला कलक्टर कार्यालय में विविध शाखा के अधिकारियों से आयोजित बैठक में जिला कलक्टर मुत्यालाराजु ने सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य और योजनाओं को लेकर बैठक की।

इस दौरान जिला कलक्टर मुत्यालाराजु ने कहा कि चुनाव की तारीख का कभी भी एलान हो सकता है इससे पहले कार्य से सम्बंधित दस्तावेज को समर्पित करने को कहा। आवास योजना के तहत लंबित 8600 घरों को जल्द ही मंजूर करने को कहा।

अन्नदाता सुखीभवा 60 हजार किसानों को आर्थिक सहायता मंजूर की गई। किसानों के लिए लंबित 3633 बिजली कनेक्शन जल्द से जल्द देने को कहा।

जिले में पेयजल की समस्या के निवारण के लिए 6 करोड़ एसडीआरफ राशि बिल लंबित पड़े है उन्हें जल्द से जल्द पारित करने को कहा। अगर जहां भी पेयजल की समस्या सामने आए तो जल्द से जल्द उस समस्या का परिष्कार करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *