आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
देश के छह एयरपोर्ट के निजीकरण के फैसले का विरोध एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारी काफी समय से करते आ रहे हैं। इसी विरोध के क्रम में एक नया अध्याय बुधवार को जुड़ेगा जब एयरपोर्ट अथॅरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारी इस फैसले के विरोध बैलेट पेपर के माध्यम से करेंगे। यह विरोध कार्यक्रम देशभर में आयोजित किया जाएगा।
जिसमें चेन्नई एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारी भी शामिल होंगे। इस अभ्यास के तहत सभी कर्मचारियों को संघ की ओर से एक पेपर दिया जाएगा जिसमें निजीकरण के विरोध और सर्मथन के लिए खांचे बने हुए हैं। लोग अपने विचार खांचों को भरकर अपने बेलेट पेपर को बॉक्स में डाल देंगे।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कर्मचारी संघ चेन्नई के सचिव एल. जॉर्ज ने बताया कि इन बेलेट पेपर की गणना कर उसके परिणाम को नई दिल्ली स्थित संघ के मुख्यालय भेजा जाएगा। उन्होंने कहा यह विरोध लोकतांत्रिक तरीके से किया जा रहा है। निजीकरण के विरोध में हड़ताल की जाए या नहीं इसपर सभी कर्मचारी अपने जवाब हां या ना में भरकर बैलेट बॉक्स में डालेंगे।
उसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर इसकी गणना कर परिणाम को नई दिल्ली भेजेंगे। देश के हर एयरपोर्ट से परिणाम को एकत्र कर संघ आगे की योजना बनाएगा। अपने पिछले बार के संकल्प को दोहराने की बात करते हुए जॉर्ज ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ चेन्नई के कार्यकर्ता अब भी निजीकरण के विरोध में चेन्नई से नई दिल्ली दांडी मार्च को तैयार हैं। मुख्यालय से इसके लिए अनुमति मिलने का इंतजार है।
Leave a Reply