91.5 लाख रुपए का सोना जब्त

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial  

चेन्नई अण्णा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 2.8 किलोग्राम सोना जब्त किया है जिसकी कीमत 91.5 लाख रुपए है। अधिकारियों की निरंतर सतर्कता के कारण पिछले दो दिनों में सोना तस्करी के कई मामले सामने आए हैं। गुरुवार रात विशेष सूचना के आधार पर एआईयू अधिकारियों ने संदेह होने पर छह पुरुष यात्रियों की जांच की।

इनकी पहचान तमीमुल अंसारी, कादिर नैना मोहम्मद, अब्दुल मल्लिक, फखरुद्दीन, करैस्नीना मोहम्मद तथा सद्दाम हुसैन के रूप में की गई। वे श्रीलंकाई एयर फ्लाइट यूएल 123 से कोलंबो से यहां पहुंचे थे। इन यात्रियों की व्यक्तिगत जांच की गई। इनके पास से 24 कैरेट शुद्धता वाला 1.3 किलोग्राम सोना जिसकी कीमत 42.5 लाख रुपए है, बरामद किया गया। इस सोने को कस्टम अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया।

इसी प्रकार शुक्रवार को विशेष सूचना के आधार पर अधिकारियों ने छह यात्रियों की जांच की। इसमें से तीन यात्री ए.कुमार, पलमुत्तु तथा महिला यात्री शांता मलेशिया के रहने वाले हैं। इसके अलावा तीन भारतीय जिनमें चेन्नई के तमीम अंसारी तथा अजीस खान एवं रामनाथपुरम के अजीस अली शामिल हैं। ये सभी यात्री एयर एशिया की फ्लाइट एके 11 से कुआलालम्पुर से यहां पहुंचे। संदेह होने पर इनकी जांच की गई।

पांच यात्रियों के पास से 755 ग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत 24.60 लाख रुपए है। महिला यात्री से 513 ग्राम सोना जब्त किया गया जिसकी कीमत 16.71 लाख रुपए है।

इसके अलावा इनसे 24 कैरेट शुद्धता का 232 ग्राम कच्चा सोना चेन तथा गोल्ड कट बिट्स जब्त किया गया जिसकी कीमत 7.56 लाख रुपए है। कुल 49 लाख रुपए मूल्य का 1.5 किलोग्राम सोना बरामद किया गया और कस्टम एक्ट 1962 के तहत उसे जब्त किया गया। आगे की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *