48 घंटे में हुआ अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर
सुरक्षाबलों ने 12 किमी की चढ़ाई, नदी-नालों को पार कर नक्सलियों के गढ़ में पहुंचे, 48 घंटे में हुआ अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर
INN/Chandigarh, @Infodeaofficial
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों में खात्मे के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार ने पूरी ताक़त लगा दी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दंतेवाड़ा :नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया। सुरक्षाबलों ने 12 किमी की चढ़ाई, नदी-नालों को पार कर नक्सलियों के गढ़ में पहुंचे, 48 घंटे में हुआ अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर।
कहीं पहाड़, कहीं खेत, मेड़ और पंगडंडियों से भरे रास्तों से नक्सलियों के गढ़ में घुसकर महिला कमांडो ने अपनी ताकत दिखाई ,इस ऑपरेशन की रणनीति की इंस्पिरेशन है।जवानो के इस चक्रव्यू जाल की तरह जवानों ने घेराबंदी की। इसमें फंसने के बाद नक्सलियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। इस ऑपरेशन में लगभग 1500 जवान शामिल थे ।
मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में से 23 की शिनाख्त हो चुकी है। इन पर 1 करोड़ 67 लाख रुपए का इनाम घोषित है। एनकाउंटर में नक्सलियों के DKSZC कैडर की नीति उर्फ निर्मला भी मारी गई है। उस पर 25 लाख का इनाम था। इस खूंखार महिला नक्सली ने अलग-अलग मुठभेड़ में 60 से ज्यादा जवानों की हत्या की थी।
नक्सल ऑपरेशन में DRG, CRPF, STF और बस्तर फाइटर्स के साथ दुर्गा और दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडो भी बराबरी से मुकाबला कर रही थी। महिला कमांडो के पास राइफल के साथ बुलेट्स और दूसरी जरूरतों का सामान मिलाकर करीब 12 किलो का वजन था। ये उन जगहों पर चल रही थीं, जहां रास्ते थे ही नहीं।
सुरक्षाबलों की नक्सलियों से जिस जगह मुठभेड़ हुई, वह इलाका दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर और कांकेर जिले का बॉर्डर एरिया है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय का कहना है, हमारे सुरक्षा बलों के जवानों ने ३१ नक्सलियों को मार गिराया है ।मैं उनके साहस को नमन करता हू । ९ महीनों ने नक्सलवाद के खिलाफ सरकार मजबूती लड़ाई लड़ रही है
दंतेवाड़ा के पुलिश अधीक्षक गौरव राय का कहना है हमने डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी नारायणपुर और एसटीएफ टीमों के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया. जब हमारी टीमों ने 4 अक्टूबर को नक्सलियों को चक्रव्यू जाल की तरह जवानों ने घेराबंदी कर 31 नक्सलियों को मार गिराया।