विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
सोशल मीडिया पर फैलती फर्जी खबरों पर शिकंजा कसने की मुहिम तेज कर दी गई है |इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्या रस्तोगी ने सोशल मीडिया पर फर्जी खबर फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं |
उन्होंने कहा कि किसी भी राजनेता धर्म या व्यक्ति के विरुद्ध फर्जी खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी |उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह उनकी मदद करें और ऐसा कोई भी इंसान जो झूठी खबर फैला रहा हो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में करें|
गौरतलब है कि सोशल मीडिया के जरिए फैले अफवाहों की वजह से कई लोग मॉब लिंचिंग का शिकार हुए हैं और कईयों ने अपनी जान गवाई है | ऐसी स्थिति में हमारे कर्तव्य बनता है कि हम इस बात की जानकारी रखें कि कौन सी खबर चाहिए और कौन सी खबर गलत है |ऐसा करके हम उन निर्दोष लोगों को बचा सकते हैं जो एक अफवाह की वजह से अपनी जान गंवा बैठते हैं|
Leave a Reply