सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
शहर के सांतापेट के पास स्थित बीईडी कॉलेज के सामने एक घर में सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए जिनमें एक की परिस्थिति गंभीर बताई जा रही है।
विवरण के मुताबिक बीईडी के सामने घर में स्वर्ण कारीगर काम करते थे। इसी दौरान वहां रखा एक गैस सिलेंडर फट गया और घर के बाहर लगे कांच को तोडक़र सडक़ पर जा गिरा। इसके कारण बिजली की हाई टेंशन लाइन का तार भी टूट कर गिर गया।
यह देख आसपास के लोग भयभीत हो गए। इस घटना में वहां कार्यरत चार जने घायल हो गए जिनमें से एक जने की हालत गंभीर बनी हुई है। एम्बुलेंस मंगवाकर पीडि़तों को निकटवर्ती निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
समाचार मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक मुरलीकृष्ण ने मौके पर पहुंच कर मौका-मुआयना किया। उन्होंने मामला दर्ज कर सिलेंडर फटने के कारणों की जांच शुरू की।