सडक़ दुर्घटना में दो लोगों की मौत
डा. आरके सुर्या, अनंतपुर, @Infodeaofficial
अनंतपुर जिले के गुत्ति मण्डल के उबछेरला गांव में रविवार शाम को सडक़ दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे ईलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना रविवार शाम की है। एक मारुति कार कर्नूल जिले के डोन गाव से अनंतपुर जिले के गुंटाकल गांव जा रही थी।
उस वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लॉरी सडक़ पर खड़ी हुई थी। कार चालक ने नियंत्रण खोया और कार ने लॉरी को पीछे से टक्कर दे मारी जिससे यह दुर्घटना हुई।
मृतकों की पहचान फजलीन (26) और लियोन वहीद (2) के रूप में की गई है। जिलन बाशा, चश्मी, बाबिन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों कों अनंतपुर सरकार अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।