वार्डन ने कहा कि इतने छोटे कपड़े पहन कर कैम्पस में घूमोगी तो ऐसा ही होगा। तुम लोगों को समझना चाहिए कि तुम यह दक्षिण भारत है यहां महिलाएं खुद को ढक कर रखती हैं।
कॉलेज प्रशासन के खिलाफ सड़क पर आ गए स्टूडेंट
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
राजधानी चेन्न्ई में एक शर्मसार करने वाली घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट सड़क पर उतर आए। शिकार स्टूडेंट ने जब कॉलेज छात्रावास के लिफ्ट में हुई इस घटना की शिकायत दी तो कॉलेज प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया। इससे रुष्ट छात्र व छात्राओं ने देरशाम कॉलेज का घेराव कर दिया।
चेन्नई के काटानकुलातुर स्थित एसआरएम इंस्टिट्यूट आॅफ साइंस एंड टेकनोलॉजी में यह घटना गुरुवार दोपहर हुई। बीई सेकेंड ईयर की छात्रा अपने हास्टल की लिफ्ट से छठे मंजिल स्थित रूम पर जा रही थी। छात्रा जब लिफ्ट में घुसी तो कॉलेज का एक सफाईकर्मी वहां पहले से उपस्थित था, जिसे चौथे माले पर जाना था। छात्रा ने छठे माले का बटन दबाया तो सफाईकर्मी ने लिफ्ट के 8 वें माले का बटन दबा दिया।
इसके बाद सफाईकर्मी ने नीचे का कपड़ा हटाकर अश्लील हरकत करने लगा। यह देखकर छात्रा डर गयी। इतने में छठा माला आने पर वहां से निकलने लगी तो सफाईकर्मी ने उसे बाहर नहीं आने से रोकने की कोशिश करने लगा। छात्रा ने शोर मचाते हुए किसी तरह लिफ्ट से बाहर निकलने में कामयाब हुई। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ हास्टल वार्डन के पास जाकर इसकी शिकायत की।
छात्रा का कहना है कि शिकायत पर संज्ञान लेने के बजाय वार्डन उसे ही नसीहत देने लगे। वार्डन ने कहा कि इतने छोटे कपड़े पहन कर कैम्पस में घूमोगी तो ऐसा ही होगा। तुम लोगों को समझना चाहिए कि तुम यह दक्षिण भारत है यहां महिलाएं खुद को ढक कर रखती हैं। लेकिन उत्तर भारतीय लड़कियों ने सभ्यता को बेच खाया है। तुम लोगों की हरकतें ही पुरुषों को गलत काम करने के लिए उकसाते हैं।
छात्रा ने इसकी शिकायत संस्थान के उच्च अधिकारियों से की, लेकिन उन्होंने भी शिकायत को महत्व नहीं दिया? इससे छात्र—छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा और देरशाम वे कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन करने लगे।
प्रदर्शनकारी छात्र—छात्राओं का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान होने के बाद भी कॉलेज प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। खबर लिखे जाने तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि वे इसकी शिकायत पुलिस में करेंगे। इंफोडिया ने इस संबंध में कॉलेज प्रशासन से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया।
Leave a Reply