विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18
आंध्र प्रदेश सरकार के सार्थक पहल से जिला पुलिस को मिला 60 मोटर बाइक की सौगात। उक्त वाहनों को जिला पुलिस परेड मैदान स्थित एस.पी .ऐश्वर्या रस्तोगी ने विधिवत पूजा पाठ कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रोफेशनल पोलिसिंग के लिए आंध्र प्रदेश सरकरा ने नेल्लोर पुलिस विभाग को 60 मोटर बाइक आवंटित किया।
मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए एस पी ने कहा कि सरकार ने पहेली बार इतनी भारी तादात में वाहनों को नेल्लोर पुलिस विभाग को आवंटित किया।
इस के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री का धन्यवाद किया। इन सभी वाहनों को ज़िले के सभी पुलिस थाने में दिए जाएंगे। बताते चलें कि इन वाहनों में विशेष तौर से जीपीएस लगाए गए है जिससे पेट्रोलिंग के समय लोकेशन कंट्रोल रूम को हर समय मालूम होगा।
वही 100 नंबर पर सूचना मिलने पर तुरंत वहा पर पुलिस पहुंचेगी। ज्ञात हो की फ्रेंडली पोलिसिंग के लिए इन वाहनों का उपयोग कर अपराध को कम करने कि कोशिश की जाएगी।
Leave a Reply