INN/Bhagalpur, @Infodeaofficial
भागसपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजहीं में बम विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में सात बच्चे घायल हो गए हैं। सभी बच्चों स्थिति गंभीर है। इसमें मोहम्मद इरशाद के दो बेटे समेत सात बच्चे शामिल हैं। सभी को सदर अस्पताल से मायागंज रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर भागलपुर पुलिस ने पुष्टि कर दी। पुलिस ने बताया कि देसी बम विस्फोट किया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है। जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
भागलपुर के सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. घटनास्थल से कई एक्जीबिट कलेक्ट किए गए हैं, FSL द्वारा उनकी जांच रिपोर्ट दिए जाने के बाद ही इस बात का पता लगाया जा सकेगा कि बम कितना शक्तिशाली था। अभी तक 7 बच्चों के घायल होने की जानकारी मिली है। पुलिस अपना काम कर रही है. बम कहां से आया और किसने लाया इसकी जांच भी की जा रही है।
Leave a Reply