पुलिस ने दबोचा चंदन तस्करो को
विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर @Infodeaofficial, जिला पुलिस ने लालचन्दन की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह को धरदबोचा और साथ ही साथ जिला पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी मंगलवार को उमेशचंद्र कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित संवादाता सम्मलेन आयोजित कर जानकारी देते हुए कहा कि लालचंदन की तस्करी कर रहे दो कुख्यात गिरोह को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताते चलें कि मंगलवार सुबह 6.30 बजे ढक्कीली मंडलम के देवूडू वेल्लमपल्ली गांव और सुबह तक़रीबन 7.30 बजे वेंकटगिरी मंडलम के मलेश्वर कोना गाँव से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी को मिले पुख्ता ख़बर के मुताबिक अतरिक्त ज़िले पुलिस अधीक्षक परमेश्वर रेड्डी के नेतृत्व में एक दल बना कर मंगलवार सुबह क्युम्बिंग आपरेशन शुरू किया।तत्पश्चात इस आपरेशन में पुलिस ने 10 तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 1664.5 किलो लालचंदन (1.66 करोड़ मूल्य के) एक मिनी लारी,6 मोटर बाइक,12 सेलफोन,दो वजन तोलने के काटे,2100 रुपये नकद कुल मिला कर करीब 1 करोड़ 75 लाख मूल्य के समान जब्त किए। वही एस पी ने कहा कि इस गिरफ्तारी से कई सारे एहम खुलासे हुए है अवैध तारीखे से रवाना कर रहे है लालचंदन चाइना, सिंगापुर,मलेशिया,जापान,हांगकां ग समेत अन्य देशों में इस कि तस्करी करते थे। इन तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस आधुनिक उपकरणों समेत अन्य साधनों का उपयोग कर इस तस्करी को रोकने के लिए पुलिस विभाग कड़ी मेहनत कर रही है।