नियमो का पालन नहीं करने पर जुर्माना तय
आईएनएन/नेल्लोर, @Infodeaofficial
जिला पुलिस अधीक्षक ने पद भर संभालने के बाद कडाई से यातायात नियमों को लागु करने पर जोर दे रहे हैं। हाल में पदभार सम्भालने के बाद उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों से वह शख्ति से निपटेंगे।
जिले में आए दिन सडक दुर्घटना होने का एक प्रमुख कारण यह भी है। इन हादसों को कम करने के लिए पुलिस ने कई कदम उठाये हैं जिसमें एक प्रमुख काम नियमो का पालन ना करने वालो पर ई -चालान द्वारा जुर्माना लगाना है।
ट्रिपल लोडिंग और बिना नंबर प्लेट के करीब 320 दोपहिये वाहनों को पुलिस ने जब्त कर क्षेत्रीय पुलिस थाने भेज दिया दिया है। पुलिस ने इन सभी वाहन चालकों व मालिकों को पुलिस थाने बुलाया है।
इन लोगों को बुलाकर पुलिस निरीक्षक ने उन्हें काउंसिलिंग कर यातायात नियमो के बारे में समझाया। ऐसा करने पर होने वाले दुषपरिणामों के बारे में बताया।
पुलिस ने इन बहनो के कागजात की जाँच कर ई – चलाना द्वारा जुर्माना भरवाया। पुलिस ने वाहन चालको के अभिभावकों को समझते हुए कहा की 18 साल से काम उम्र के बच्चो को वाहन चलने के लिए हाथ में ना दे।