आईआईएन/नई दिल्ली, @Infodeaofficial
अण्णा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दो यात्रियों के पास से 589 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने गुरुवार को सुलोचना रेगान (55) जो मदुरै की रहने वाली है, श्रीलंकन एयरलाइन्स की फ्लाइट यूएल 123 से कोलंबो से चेन्नई आई थी।
अधिकारियों ने संदेह होने पर उसके सामान की तलाशी ली तो 277 ग्राम सोना मिला जिसकी कीमत 9.37 लाख रुपए आंकी गई है। एक अन्य मामले में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार रात को ही एक महिला से तस्करी कर लाया गया सोना बरामद किया है।
नागपट्टिनम जिला निवासी ताहिरा बानो (35) अपनी बेटी के साथ श्रीलंकन एयरलाइन्स की फ्लाइट यूएल 129 से सिंगापुर से वाया कोलंबो चेन्नई पहुंची थी।
अधिकारियों ने उसके सामान की जांच की तो 304 ग्राम सोना बरामद हुआ जिसकी कीमत 10.3 लाख रुपए बताई गई। बरामद किया गया सोना जब्त कर लिया गया है।
Leave a Reply