दुकान के अंदर-बाहर अनिवार्य रूप से लगाएं कैमरा

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

कोडंगयूर पॉन ब्रोकर्स ने आग्रह किया कि सभी गिरवी व्यापारी अनिवार्य रूप से अपनी दुकानों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरों को व्यवहार में लाएं। इससे आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकेगी और पुलिस को भी अपराधियों को पकडऩे में आसानी होगी।

कोडंगयूर पॉन ब्रोकर्स एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए तमिलनाडु पॉन ब्रोकर्स एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संत तेजस्वरूप ने कहा कि पॉन ब्रोकर्स व्यवसायियों को रोजाना कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर संघ द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार वे काम करें तो न केवल यह व्यवसाय सरल बनेगा बल्कि प्रशासन से भी उन्हें पर्याप्त मदद मिलेगी।

इस मौके पर वहां मौजूद संघ के उपाध्यक्ष पवन कुमार जैन ने कहा कि पॉन ब्रोकर व्यवसायियों को अपने ग्राहकों से आईडी कार्ड लेकर धंधा करना चाहिए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी होने पर प्रशासन से मदद मांग सकें और प्रशासन भी उनकी समस्या का समाधान कर सके। किसी व्यवसायी को अवैध कार्यों में लिप्त नहीं होना चाहिए जिससे कि वह स्वयं के लिए परेशानी खड़े। ऐसी परिस्थिति में संघ भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आएगा।

इस आमसभा में अगले वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इससे पहले सचिव कमलचंद बम्ब ने पिछले साल की संगठन की गतिविधियों का ब्यौरा दिया।

कोषाध्यक्ष मंगलाराम सीरवी ने संगठन के पिछले वर्ष का वित्तीय लेखा-जोखा पेश किया।

संगठन के सभी सदस्यों ने एक बार फिर एकमत होकर पवन कुमार जैन को अध्यक्ष पद के लिए चुना।

उनके साथ पुन: कमलचंद बम्ब को सचिव, रूपचंद को उपाध्यक्ष, तुलछाराम सीरवी को सहसचिव और मंगलाराम सीरवी को संगठन का कोषाध्यक्ष चुना गया।

कोडंगयूर पॉन ब्रोकेर्स एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी नववर्ष 2019 के कैलेंडर का लोकार्पण मुख्य अतिथि संत तेजस्वरूप ने किया।

संगठन के अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने कैलेंडर की पहली प्रति संत तेजस्वरूप को भेंट की। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों और अतिथियों का आभार प्रकट किया। आमसभा के समापन के बाद सदस्यों ने किष्किंधा वाटर पार्क में स्तिथ जल क्रीड़ाओं का लुत्फ उठाया। सभी सदस्यों के लिए लज़ीज़ भोजन की व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *