जिले में बढ़ रहे सडक़ हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कसी

विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18

जिले में बढ़ रहे सडक़ हादसों पर लगाम लगाने और लोगों को जागरुक करने के लिए जिला पुलिस ने गत एक महा से जाँच व जागरुकता अभियान पर युद्ध स्तर पर काम कर रही है। जांच अभियान में पुलिस अधिकारी उनलोगों पर पैनी नजर रखते हैं जो शराब पीकर वाहन चलाते हैं। शराब पीकर वाहन चलाने वाले मामलों में पुलिस ने अबतक करीब 1361 मुक़दमे दर्ज किये गए।

शहर में बढ़ रही यातायात समस्या को नियंत्रित करने के लिए कई कदम भी उठाये जा रहे हैं। वाहनों की जाँच, ओवरलोडिंग, ट्रिपल राइडिंग, आदि के अलावा राष्ट्रीय मार्ग स्पीड गन की मदद से तेज चलाने वाले वाहन चालकों को पकड़ उनपर जुर्माना लगाया जाता है। इस बार नियमो का उलंघन करने वाले लोगो पर करीब 28,395 रुपए का ई -चालान भी काटा गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ऐसा करने से नवंबर माह के मुकाबले इस माह में करीब 10त्न सडक़ हादसों में गिरावट दर्ज की गयी है। इन उपायों को इस्तमाल में लाने से शहर में अपराध भी नियंत्रित हुआ है। इसी बीच जिला पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य ने यातायात समस्या के परिष्कार के लिए ट्रैफिक लिफ्टिंग वाहन का उद्धघाटन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा की जिला में यातायात नियंत्रण करने के लिए जिला में 3 नए ट्रैफिक लिफ्टिंग वाहन दिए गए है। इस का मूल्य करीब 26,25,000 रुपए है। इस के साथ साथ 200 रदशन जैकेट,15 ट्रैफिक बैट, 5 पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम माइक भी दिए गए। इस से पुलिसकर्मी लोगो को निर्देश भी दे सकते है और यातायात समस्या के परिष्कार के लिए काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *