जिला पुलिस को मिला 22 वाहनों का सौगात

विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18
सरकार के सार्थक पहल से जिला पुलिस को मिला 22 वाहनों का सौगात उक्त वाहनों को जिला पुलिस परेड मैदान से पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्या रस्तोगी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
बताते चलें कि पहली बार इतनी भारी संख्या में जिला पुलिस बल को एक साथ इतने वाहनों का सौगात मिला है जिससे प्रशासन सहित आम जनमानस में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।
वही इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय लोगों ने भी मुख्यमंत्री एवम पुलिस महानिदेशक के प्रति ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि थानेदार रात को बीट के समय गस्ती करने में उक्त वाहनों के स्तेमाल करेगा जिससे जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में उपयोगी साबित होगा।