जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने आधा दर्जन गैर-स्थानीय मजदूरों को मौत के घाट उतरा

INN/Srinnagar, @Infodeaofficial

जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले के गुंड इलाके में आतंकवादियों ने आधा दर्जन गैर-स्थानीय मजदूरों को रविवार को मौत के घाट उतार दिया था. इसमें बिहार के तीन मजदूरों की भी मौत हुई है. मरने वालों में दो लोग राज्य के मधेपुरा जिले के रहने वाले हैं. घटना के खबर के बाद, पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है. देखें ये रिपोर्ट.

जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरंग निर्माण परियोजना में काम कर रहे आधा दर्जन लोगों की हत्या कर दी गयी है. मृतकों में तीन मजदूर बिहार के रहने वाले हैं जिनमें दो श्रमिक मधेपुरा जिले के निवासी थे. घटना की खबर के बाद, दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. दोनों घरों की कहानी एक ही जैसी ही. पूरे परिवार का भरण-पोषण उन्हीं के कंधों पर था जिन्हें आतंकियों ने मौत की नींद सुला दिया. अब इन दोनों के घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा. हंसता-खेलता परिवार एक ही झटके में उजड़ गया है.

कश्मीर में मारे गए मोहम्मद कलीम का घर सदर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चौरा के वार्ड 16 में है. जबकि, मोहम्मद हनीफ शंकरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. हनीफ अपने पीछे पत्नी व दो बेटियों को छोड़ गए. मिली जानकारी के अनुसार, हनीफ को अपनी दूसरी बेटी की शादी करनी थी इसलिए वो पैसे कमाने कश्मीर गया था. वो एक साल से घर नहीं आया था. अब स्थिति ये है कि परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट है.

कश्मीर में बिहारियों की हत्या पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में सरकार के बदलने के साथ ही, एक बार फिर से आतंकी गतिविधियां शुरू हो गयी है. ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार गांदरबल जिले में एक सुरंग बनाने का काम कर रही है. इस सुरंग को बनाने में बिहार के भी कई मजदूर लगे हैं. बताया जा रहा है कि ये मजदूर रात में खाना खाने के लिए कैंटीन जा रहे थे. इसी दौरान आतंकियों ने इन्हें निशाना बना लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में कुल 6 श्रमिकों और एक डॉक्टर की मौत हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *