छत्तीसगढ़ में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है
INN/Chhatisgardh, @Infodeaofficial
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की निर्ममता से हत्या कर दी है। दोनों की हत्या के बाद बदमाशों ने उनके शव को खुले में फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस दोनों के शव को बरामद करके जाँच में जुटी है। इस घटना के बाद भीड़ ने आरोपी कुलदीप साहू के घर पर आग लगा दी।
इस दौरान घर के बाहर खड़े वाहनों पर भी भीड़ ने आगजनी की । आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोग आक्रोशित हैं। इस दौरान लोगों को रोकने के लिए आए एसडीएम पर भी भीड़ ने हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है और पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।
पूर्व डिप्टी सीएम ने टीएस सिंहदेव ने X पर लिखा है कि सभी छत्तीसगढ़वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक भयावह अपराध प्रदेश में तब्दील होते हुए देख रहे हैं। अपराधी निर्भीक हैं जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या उसके समर्थन पर पूरा भरोसा है। वही इस घटना पर कांग्रेस के पीसीसी चीफ कहते है कि सूरजपुर कोतवाली के प्रधान आरक्षक के पत्नी और बिटिया की हत्या छत्तीसगढ़ में लचर कानून व्यवस्था की वजह से बिगड़े हालातों को दर्शाता है। जहाँ पुलिसकर्मियों के परिवार सुरक्षित नहीं हैं वहाँ आम जानता के लिए जीवन कितना कठीन है आप स्वयं अंदाज़ा लगा सकते।