कॉलेज छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास
आईएनएन/नेल्लोर@Infodeaofficial
जिले के आत्मकुर स्थित बीएसआर जूनियर कॉलेज में एमपीसी प्रथम वर्ष की छात्रा माधुरी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि इस बात की जानकारी मिलते ही साथी विद्यार्थियों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण वहां डॉक्टरों ने उसे सुरक्षित बचा लिया। जानकारी के मुताबिक माधुरी कॉलेज के छात्रावास में रहकर ही पढ़ाई करती है। शुक्रवार सुबह जब उसके साथी विद्यार्थी छात्रावास स्थित उसके कमरे पर पहुंचे तो उसे फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया।
इसके बाद आनन-फानन में उन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां सही समय इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। जानकारी मिलने के बाद आत्मकुर पुलिस अस्पताल पहुंची और बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। साथी विद्यार्थियों का कहना है कि माधुरी ने यह कदम महाविद्यालय की शिक्षिकाओं के दबाव में उठाया था।