विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
तेलुगु नाडु स्टूडेंट फेडेरशन छात्र संघ के जिलाध्यक्ष काकर्ला तिरुमल नायडू पर रविवार दोपहर को अज्ञात लोगो ने हमला किया। तेलुगु देसम पार्टी की और से नेल्लोर जिला से लोकसभा प्रत्याशी बीदा मस्तानराव के कार्यालय से बहार निकलते वक़्त यहाँ घटना हुई। इस घटना में उन्हें काफी गंभीर छोट लगी।
हमला करने के बाद हमलवार वह से भाग गए। यहाँ देख कर बीदा मस्तान राव के स्टाफ में उन्हें शहर के एक निजी हस्पताल में भर्ती करवाया। उन्हें एमेर्जेंटी केयर में रखा गया है और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है। इस घटना की सुचना की सुचना मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज किया और जाँच शुरू कर दी।
कई दिनों से मिल रही थी धमकिया
नेल्लोर में 11 अप्रैल को हुए विधानसभा के चुनावो में तिरुमल नायडू नेल्लोर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से तेदेपा प्रत्याशी अब्दुल अजीज के लिए प्रचार कर रहे है। तिरुमल नायडू को अब्दुल अजीज के साथ प्रचार ना करने करने को कहा। फिर भी तिरुमलनायडु ने नेल्लोर ग्रामीण क्षेत्र में अब्दुल अजीज के लिए प्रचार किया।
तेदेपा के मुख्या नेता मिलने पहुंचे
घटना की जनलरी मिलने के बाद तेलुगु देसम पार्टी के जिला के बड़े नेता उनका हल जानने पहुंचे। सभी ने उनके स्वस्थ जल्द ठीक होने की कामना की।
हमले के पीछे वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से नेल्लोर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी के.श्रीधर रेड्डी के करीबियों का हाथ है कर के कहा। चुनाव में हार से डर कर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी तेदेपा के कार्यकर्ताओ पर निशाना बना रही है।
Leave a Reply