इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश नाकाम
INN/Patna, @Infodeaofficial
पटना-गया रेलखंड पर मंगलवार की देर रात एक बड़ी साजिश विफल हो गई। बेला और चाकन के बीच असामाजिक तत्वों ने इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की। आरोपियों ने पटरी पर एक सीमेंट का कंक्रीट रख दिया था, जिसे देखकर लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। इस तत्परता के कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई, और सैकड़ों यात्रियों की जान सुरक्षित रही।
घटना की पुष्टि करते हुए दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम प्रकाश कुमार पंडा ने इसे एक साज़िश करार दिया। उन्होंने बताया कि कंक्रीट का स्लीपर काफी भारी होता है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साजिश में 9-10 लोग शामिल हो सकते हैं।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है।