अपराधों को लेकर एसपी ने किया समीक्षा बैठक
आईएनएन/नेल्लोर@Infodeaofficial
जिला प्रशासन ने आपराधिक मामलों पर नकेल कसने के लिए उमेशचंद्र कान्फ्रेंस हॉल के सभागार में जिले भर के पुलिस कर्मियों के साथ बैठक किया गया। उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसपी ऐशवर्य रस्तोगी ने कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सार्थक प्रयास करने को कहा, साथ ही आमजन व पुलिस विभाग के तमाम कर्मियों, पदाधिकारियों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने का निर्देश देते हुये कहा की बिना हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाना अपराध के श्रेणी में आता है।
कानून व्यवस्था तोड़ने वालों से सख्ती के साथ निपटा जायेगा। इतना ही नहीं शहर में आपराधिक घटनाओं पर निगाह रखने के मद्दे नज़र अब विभिन्न सड़क मुख्य मार्गो पर हाई रेजोल्यूशन वाले सीसी टीवी कैमरे के जद रहेगा शहर,अपराधियो की अब खेर नहीं।
वही थानेदार को अपने क्षेत्र में हो रहे सड़क हादसे की रोक थाम करने के लिए सख्त चेतावनी दिया गया और समीक्षा बैठक कर उससे निजात पाने का पहल करने को कहा गया। बताते चलें कि चुनाव आयोग की भी घंटी बजने वाली है ऐसे में कार्य में शिथिलता बर्दास्त नहीं किया जायेगा सभी कर्मी अपने सर्विस ऐरिया में निवास स्थान बनाये रखेगें।
पुलिस ,आम जनता के साथ अच्छे बर्ताब करेंगे वर्ना होगी क़ानूनी कार्यवाई। इससे आगे एस पी ने कई मामलो पर संज्ञान लिये शहर के आपराधिक मामलो पर नजर बनाए रखने के लिए शहर के सभी रौडी शीटर को ए बी सी कटेगरी में अलग-अलग कर के उसपर विशेष निगरानी रखने को कहा।
इस दौरान मौके पर म्हजूद अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक परमेश्वर रेड्डी, अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक(क्राइम) अंजायनेलु समेत जिले के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित दिखाई दिये।