हादसे में बची जनसेना पार्टी के उम्मीदवार की जान

विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
यह पर शनिवार रात को जनसेना पार्टी के नेल्लोर ज़िले के कावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार पपुलसेट्टी सुदाकर चुनाव प्रचार पूर्ण कर घर लौटते समय एक बड़ा हादसा हुआ।
सामने से तेज गति से आरहे ट्रेक्टर ने उनके प्रचार रथ और उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। इस हादसे में उन्हें कुछ भी नही हुआ। उनकी गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षति ग्रस्त हुआ। इस हादसे को लेकर पार्टी के नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की।
ट्रैक्टर चालक किस पार्टी संबंधित कार्यकर्ता है और उन्हें मारने की कोशिश की जा रही है। इस घटना पर पपुलसेट्टी सुदाकर ने कहा कि जनसेना पार्टी की लोकप्रियता को अन्य पार्टी नही पचा पा रही है।
इस के लिए पार्टी के उम्मीदवार पर इस तरह का हमला करवाया जा रहा है। इस विषय की जांच कर अपराधी को कड़ी सजा देने की मांग की।