सैलरी घोटाला के जनक तेजस्वी यादव हैं: नीरज कुमार
INN/Patna, @Infodeaofficial
जदयू के एमएलसी और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि इनकम घोटाला नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दस्तावेज झूठ नहीं बोलता है या दस्तावेज से संबंधित है विशलेषण से संबंधित है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब यह कुछ नहीं रहते तो उनका आय बढ़ जाता है और जब यह नेता प्रतिपक्ष रहते हैं तो इनका आय घट जाता है. जब 2014 – 15 में तेजस्वी यादव कुछ नहीं थे तो इनकी सालाना आय 518019 और जैसे ही विधायक बने उनका सालाना आय 141750 हो गय।
2015 की चुनावी घोषणा पत्र में इन्होंने लिखा कि एक करोड़ 13 लाख का व्यक्तिगत लोन कैसे दिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कौन सा व्यापार करते हैं जिससे कि 1 वर्ष में उनकी आय 8 गुना हो जाती है. उन्होंने कहा कि जो सैलरी में घोटाला कर सकता है आय घोटाला कर सकता है उनके साथ हमने गठबंधन इसी लिए तोड़ दिया. जब तेजस्वी यादव का मासिक वेतन 11812 रूपया 50 पैसा हैं,जो हल्फनामा में आपने दर्शाया है.