सार्वजनिक स्थलों पर नए साल के जश्न पर पाबंदिया घरो में रहे कर मनाये जश्न: सिद्धार्थ कौशल
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कौशल ने जिले के सभी लोगों को नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा की ह नहीं मना पाएंगे।
कोविड का खतरा अभी भी टाला नहीं है इसलिए हमें सावधान रहने की जरुरत है। नए साल का जश्न कोविड 19 के नियमों के अनुसार अपने घरों में मनाया जाए वही बेहतर रहेगा।
नव वर्ष के जश्न के दौरान जनता को नियमों का पालन कर पुलिस का सहयोग करना चाहिए। प्रकाशम जिले में 31 दिसंबर की रात को नए साल के जश्न की अनुमति नहीं है।
31 दिसंबर को व्यवसाय और अन्य दुकानें रात के 10 बजे के बाद बंद होनी चाहिए। बार और रेस्तरां में अश्लील डांस पर रोक लगाया गया है।
होटल, गेस्ट हाउस और फार्म हाउस में उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। लाउडस्पीकर / संगीत प्रणाली का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। नए साल के जश्न के दौरान बाइक रेसिंग,बड़े सैलेंसर और हॉर्न लगा कर ध्वनि प्रदुषण करने वाले लोगो के प्रति सख्त करवाई की जाएगी।
जिले के सभी रास्तों और वहां के पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस चौकियों की स्थापना की गई है। नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।