विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18
एग्रीगोल्ड पीडि़तों के समर्थन में वाईएसआर कांग्रेस ने गुरुवार को पुराने जिला परिषद कार्यालय से जिला कलक्ट्रेट तक रैली का आयोजन किया। रैली के दौरान शहर के विधायक डॉ. पी. अनिल यादव ने कहा कि राज्य के लाखों लोग इस एग्रीगोल्ड मनी स्कीम के चक्कर में पडक़र अपना सबकुछ गंवा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि तेलुगुदेशम पार्टी ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह एग्रीगोल्ड पीडि़तों के साथ न्याय करते हुए उनका लुटा हुआ धन वापस दिला देगी लेकिन सरकार में आने के बाद उसने सबकुछ भुला दिया। इस मामले में कोर्ट का आदेश आने के बावजूद भी सरकार अभी तक हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार इन पीडि़तों के लिए अपने खजाने से मात्र 1200 करोड़ रुपए निकाल दे तो करीब 80 प्रतिशत लोगों को राहत मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में अब केवल 40 दिन शेष हैं अगर सरकार ने समय पर इनकी ओर ध्यान नहीं दिया तो जनता इन्हें जरूर सबक सिखाएगी।
उन्होंने दावा किया कि अगर इस बार उनकी सरकार बनी तो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वाइ.एस. जगनमोहन रेड्डी सबसे पहला हस्ताक्षर एग्रीगोल्ड पीडि़तों की फाइल पर ही करेंगे। इस दौरान वहां पार्टी के जिलाध्यक्ष गोवर्धन रेड्डी, नेल्लोर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी वेलुरू महेश एवं तिरुपति संसदीय क्षेत्र के प्रभारी श्यामा प्रसाद समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थे।
Leave a Reply