बीएसएफ ने बांग्लादेशी यात्री को शरीर में छुपा कर ला रहे 36.56 लाख के सोने के साथ किया गिरफ्तार
अन्य अभियान में 08 एयर राइफल व पिस्तौल भी जब्त।
INN/Kolkata, @Infodeaofficial
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमान्त के अन्तर्गत 145 वीं बटालियन सजग जवानों ने आईसीपी पेट्रापोल में पुख्ता सुचना पर एक बांग्लादेशी यात्री को 04 सोने के बिस्कुटों के साथ गिरफ्तार किया जब वह इन बिस्कुटों को अपने शरीर में छुपा कर अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत में ला रहा था वही 118 वीं बटालियन की सीमा चौकी बोलताला के जवानों ने रात्रि गश्त के दौरान एक एयर पिस्तौल व 08 एयर राइफल व एक एयर गन बैरल जब्त किये। आईसीपी पेट्रापोल पर जब्त सोने के बिस्कुटों का वजन 473 ग्राम है और अनुमानित कीमत 36.56 लाख रुपए है।
आईसीपी पेट्रापोल पर बीएसएफ के सक्रिय ड्यूटी कर्मियों ने बांग्लादेश से आने वाले यात्रियों की HHMD से नियमित तलाशी के दौरान एक संदिग्ध बांग्लादेशी यात्री के निचले शरीर में कुछ धातु पदार्थ छिपे होने का संकेत मिलने पर उसे रोका। यात्री को तुरंत गहन तलाशी के लिए टर्मिनल के शौचालय में ले जाया गया , यात्री के गुदा गुहा से 04 सोने के बिस्कुट मिले , जो उसके मलाशय नली में छिपाए हुए थे। यात्री को तुरंत गिरफ्तार कर सोने को जब्त कर लिया गया। वही एक अन्य अभियान में 118 वीं बटालियन की सीमा चौकी बोलताला के जवानों ने एक एयर पिस्तौल व अन्य 08 एयर राइफल व एक एयर गन बैरल और 09 पैकेट एयर पैलेट्स जब्त किये जब तस्कर इन सामानों को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की फ़िराक में थे।
अवैध सोने के साथ पकड़े गए पकड़े गए बांग्लादेशी यात्री ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया की वह पेशे से किसान है और अधिक कमाई के लालच में तस्करी में लिप्त हो गया। उसने ढाका के तांती बाजार के शौचालय में अपने मलाशय में सभी सोने के बिस्कुट डालकर छिपा लिए थे। उसने आगे बताया की बड़ा बाजार के कोलकाता पहुंचने के बाद उसे किसी अज्ञात व्यक्ति को ये सोने के बिस्कुट सौंपने थे जिसके लिए उसे 40,000/- रुपये मिलते। लेकिन बीएसएफ जवानों उसे 04 सोने के बिस्कुट के साथ आईसीपी पेट्रापोल पर पकड़ लिया गया।