बिजली विभाग के अधिकारी के आवास पर छापेमारी
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बिजली विभाग के एक अधिकारी के निवास पर छापा मारा। छापे की कार्रवाई एक साथ चार स्थानों पर की गई। बिजली विभाग के वरिष्ठ सहायक एन. प्रभाकर रेड्डी के बारे में कई शिकायतें मिली थीं।
ब्यूरो ने उनके वनान्तोपु सेंटर स्थित निवास पर छापेमारी की। साथ ही उनके करीबियों के घर पर भी छापा मारा। छापे के दौरान कई संपत्तियों के कागजात मिले। इन संपत्तियों की कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई जा रही है।
साथ ही दो बैंक लॉकर, आधा किलो सोना, दो किलो चांदी, दो मोटर बाइक, एक कार भी मिली है। जांच में और अधिक खुलासा होने की संभावना है।